लखनऊ के माल थाने में तैनात दरोगा अमीन खां को विजिलेंस की टीम ने 30 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, गिरफ्तार दरोगा ने दहेज के मुकदमे की विवेचना के लिए बहन बहनोई व भाइयों के नाम निकालने के बदले 30 हजार रुपये की मांग की थी, विजिलेंस टीम ने दरोगा अमीन खाँ के खिलाफ केस दर्ज कराया है
Reading:
लखनऊ में दरोगा अमीन खां को 30 हजार की घूस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार