लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकाक से आया बंगलादेशी नागरिक, फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया, एयरपोर्ट में इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान इस युवक को पकड़ा गया है, अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन से इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान इस बंगलादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, आरोपी ने खुद कबूलते हुए बताया की उसने मध्य प्रदेश के बैतुल जिले के पते पर फर्जी कागजों के साथ भारतीय पासपोर्ट बनवाया था, चेकिंग के दौरान धरे गए यात्री के बारे में इमिग्रेशन अधिकारियों ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दे दी है, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है