रेसलर्स ब्रिट बेकर AEW छोड़ कर WWE में जा सकती, चर्चा का बाजार गर्म

admin
admin खेल 3 Views
3 Min Read

नई दिल्ली
 AEW और WWE के बीच रेसलर्स का आना-जाना लगा रहता है। दोनों ही कंपनी एक दूसरे के रेसलर्स को अपने साथ शामिल करने की होड़ में रहती है। इसी बीच एक रेसलर AEW का साथ छोड़कर WWE में शामिल हो सकते हैं। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि डॉ. ब्रिट बेकर हैं। डॉ. ब्रिट बेकर के बारे में कई तरह की बातें चल रही थीं। कुछ लोग कह रहे थे कि वो AEW छोड़ कर WWE में जा सकती हैं। लेकिन अब नई खबर आई है कि ऐसा कुछ नहीं है। नवंबर 2024 से ब्रिट बेकर टीवी पर नहीं दिखी हैं। इसके बाद से ही उनके AEW छोड़ने की अफवाहें उड़ रही थीं। कुछ लोगों का कहना था कि वो WWE में जाना चाहती हैं।

लेकिन Fightful नाम की एक वेबसाइट ने खबर दी है कि ब्रिट बेकर AEW नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने कई लोगों से बात की और सबने यही कहा कि ब्रिट बेकर के AEW छोड़ने की कोई बात नहीं है। खबर तो ये भी है कि ब्रिट बेकर ने 2021 में AEW के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसका मतलब है कि वो अभी कई साल तक AEW में ही रहेंगी।

जॉन सीना ने अपने दिमाग से बचाई अपनी चैंपियनशिप, सरेआम दिया धोखा

Fightful ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, जिन भी सूत्रों से संपर्क किया गया, उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि ब्रिट बेकर AEW छोड़ने की कोशिश कर रही थीं। इसका मतलब है कि ये सारी अफवाहें गलत हैं। रिपोर्ट्स में ये भी कहा है कि, 'स्थिति से परिचित लोगों ने कहा कि बेकर की AEW छोड़ने की इच्छा या उन्हें छोड़ने की योजनाओं के बारे में बताना उनके लिए खबर थी और मैनेजमेंट को भी इसकी जानकारी नहीं थी। इससे पता चलता है कि ब्रिट बेकर ने कभी भी AEW छोड़ने के बारे में नहीं सोचा था।

अब देखना ये है कि ब्रिट बेकर का आगे क्या प्लान है। वो कब टीवी पर वापस आएंगी और क्या करेंगी। लेकिन एक बात तो तय है कि वो अभी AEW नहीं छोड़ रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *