चंडीगढ़
हरियाणा सरकार प्रदेश के 17 जिलों के एक-एक कॉलेजों में स्टार्टअप पोषण केंद्र खोलने की तैयारी है। इन पोषण केंद्रों के जरिये कॉलेज के हुनरमंद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिलता है। जहां तैयार किए गए सामान को संबंधिक कंपनियां सामान को सीधा खरीदकर अपने ब्रांड के नाम से बेचते हैं। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मंगलवार को सिविल सचिवालय में उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक प्रदेश के 5 जिले पंचकूला, फरीदाबाद, हिसार, करनाल और गुरुग्राम के एक-एक कॉलेजों में केंद्र संचालित हो रहा है। इसके बाद प्रदेशभर में स्टार्टअप पोषण केंद्र की संख्या 22 हो जाएगी। इस केंद्र को टेंडर के जरिए निजी व्यक्ति प्राप्त करके प्रशिक्षक नियुक्त करता है।