मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास एक चलती लोकल ट्रेन से कई यात्री गिरे, इस हादसे में 6 लोगों की मौत, राहुल गांधी ने BJP को जमकर घेरा

admin
3 Min Read

मुंबई 
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास एक चलती लोकल ट्रेन से कई यात्री गिर गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। कई यात्री घायल भी हुए हैं। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और भारतीय रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाए है।

राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की सच्चाई मुंबई से आई इस दुखद खबर में दिख रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे करोड़ों लोगों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन अब यह असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था का प्रतीक बन गया है। मोदी सरकार के 11 साल न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार।' उन्होंने आगे कहा कि, 'सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है, लेकिन आज के समय में देश क्या झेल रहा है, इस पर कौन ध्यान देगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

रेलवे का बयान
सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि इस हादसे में घायल 13 लोगों में से 4 की मौत हो चुकी है और 4 अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। रेलवे बोर्ड ने सभी मौजूदा कोचों को बदलने का फैसला किया है। नए कोच एसी होंगे और उनमें स्वचालित दरवाजे होंगे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि वे फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा न करें।
 
देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई। फडणवीस ने कहा कि घायलों का इलाज शिवाजी अस्पताल और ठाणे के सामान्य अस्पताल में जारी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को कार्य में तत्पर रहने का निर्देश दिया और हादसे की वजह जानने के लिए रेलवे विभाग द्वारा जांच शुरू की है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *