हरियाणा के कई गांवों की किस्मत अब चमकने वाली है, प्रदेश में बड़ी संख्या में गांवों को आदर्श बनाया जाएगा

admin
2 Min Read

हरियाणा 
हरियाणा के कई गांवों की किस्मत अब चमकने वाली है, क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में गांवों को आदर्श बनाया जाएगा। सरकार ने ग्राम पंचायतों को आदर्श सौर गांव बनने की दिशा में योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सबसे अधिक सोलर पैनल लगवाने वाले गांव को एक करोड़ रुपये की विशेष अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना में झज्जर जिले के 29 ऐसे गांवों को शामिल किया गया है, 2011 की जनगणना अनुसार जिनकी आबादी 5 हजार से ज्यादा है।

इस विषय में जानकारी देते हुए DC स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलायी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में एक आदर्श सौर गांव बनाना है। इन चयनित गांवों में सोलर उपकरणों को अपनाने की 6 महीने की प्रतिस्पर्धा 3 जून से शुरू हो चुकी है जोकि 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांव को मॉडल सोलर ग्राम बनाया जाएगा। चुने हुए गांवों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे।

ज्यादा लाभ वाली पंचायतें होंगी शामिल
ADC जगनिवास ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम,  सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट योजनाओं को शामिल किया गया है। इन योजनाओं का ज्यादा लाभ लेने वाली पंचायतों को मॉडल सोलर ग्राम के लिए चयनित की जाएगी। 
 
जिले के शामिल होने वाले गांव
झज्जर जिले के गुभाना, गोच्छी, बामनोली, बिरधाना, खेड़ी खुम्मार, अकेहड़ी मदनपुर, मातन, बराही, कानौंदा, साल्हावास, खरहर, मेहराणा, बिरोहड़, भापड़ौदा, बहु, पाटोदा, आसौदा टोडरान, खानपुर खुर्द, दुजाना, बुपनिया, दुलहेड़ा, बहराणा, मातनहेल, रोहद, माजरा डी, मांडोठी, बादली, छारा और डीघल गांव को शामिल किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *