बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद, होली सेपहले रेलवे ने लिया अहम फैसला, ट्रेनों की हुई भरमार

admin
3 Min Read

पटना
होली के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इससे बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन एवं दानापुर के अलावा समस्तीपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, जयनगर, मुजफ्फरपुर एवं बक्सर से भी चलाई जाएंगी। होली के दौरान रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसका परिचालन प्रारंभ हो गया। यह ट्रेन 20 मार्च तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते होगा।

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन नहीं चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगी और रात आठ बजकर दस मिनट पर पटना पहुंचेगी। वहीं, पटना से यह ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे खुलेगी, जो आठ बजकर दस मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से मंगलवार को नहीं जाएगी।
 
पटना से गोंदिया के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 11 एवं 12 मार्च को गोंदिया से एवं 12 एवं 13 को पटना से खुलेगी। पटना एवं उदयपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, आगरा के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन 11, 18 एवं 25 मार्च को उदयपुरसिटी से खुलेगी। वहीं, पटना से यह ट्रेन 13, 20 एवं 27 मार्च को खुलेगी। उदयपुर सिटी एवं फारबिसगंज के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र के रास्ते गुजरेगी। मालदा एवं आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन पटना के रास्ते गुजारी जाएगी। मालदा एवं दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी पटना के रास्ते चलेगी।

लोकमान्य तिलक एवं दानापुर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
पटना के अलावा दानापुर से भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर के बीच चलाई जाएगी।
यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, मैहर, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 15 एवं 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी एवं वापसी में 11, 16 एवं 18 मार्च को दानापुर से खुलेगी।
दानापुर से पुणे के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर-पुणे से 14 एवं 17 मार्च को चलाई जाएगी, वापसी में दानापुर से 12, 16 एवं 19 मार्च को चलाई जाएगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *