जल संसाधन मंत्री सिलावट ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र किए वितरित, हुई सर्वाधिक 331 अनुकंपा नियुक्तियां

admin
3 Min Read

भोपाल
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कुल 42 अभ्यर्थियों को जल संसाधन विभाग में नियुक्ति के आदेश वितरित किए। इनमें अनुकंपा नियुक्ति के 25 तथा कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से की गई नियुक्तियों के 17 नियुक्ति पत्र शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 से अभी तक जल संसाधन विभाग में सर्वाधिक 331 व्यक्तियों को उनके परिजन की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई हैं। विभाग में अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी अविवादित प्रकरण लंबित नहीं है।

मंत्री श्री सिलावट ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपना कार्य करें। जल संसाधन विभाग आपका परिवार है, इसमें आपको अपनी सेवाएं देना है। विभाग में आपको किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं आएगी। शासकीय नौकरी जनता की सेवा करने का एक अवसर है, इसे व्यर्थ न जाने दें।

अनुकम्पा नियुक्ति के लिए जिन अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश वितरित किए गए हैं उनमें श्री ललित सिसौदिया खंडवा, श्री महेन्द्र कुमार कोल जबलपुर, श्रीमती पिंकी ढीमर उज्जैन, श्रीमती सपना रोहितास दमोह, श्री मनोज प्रताप सिंह सतना, श्रीमती सोनाली बड़वानी, श्री अजय कोरी जबलपुर, श्री सरदार धार, श्रीमती प्रतिभा देशपाण्डे खंडवा, श्री राजेन्द्र सिसौदिया धार, श्री चन्द्रभान सिंह सिवनी, श्री अमित जबलपुर, श्री गजरूप सिंह मरावी अनूपपुर, श्री गर्व सितपुरे इन्दौर, श्री दिनेश कुमार पटेल जबलपुर, श्री शुभम जैन शिवपुरी, कु. दीपिका कांवरे बालाघाट, श्री तन्जेल अली इन्दौर, श्री योगेन्द्र पिपरिया, श्री सुदर्श राजू सिंह भोपाल, श्री यशराज परगावे बड़वानी, श्री प्रियांशु वायकर भोपाल, श्री आशीष कुमार मिश्रा, भोपाल, श्री शशांक मिश्रा रीवा और श्री अमित कुमार पाण्डे खण्डवा शामिल हैं ।

मंत्री श्री सिलावट ने म.प्र.कर्मचारी चयन मंडल की मेरिट सूची अनुसार चयनित उम्मीदवारों को जल संसाधन विभाग में शीघ्र लेखक वर्ग 3 के पद पर नियुक्ति आदेश भी वितरित किए । इनमें श्री राहुल यादव पिता श्री मदन लाल, श्री आकाश दुबे पिता श्री बागबाली दुबे, श्री शोएब खॉन पिता श्री याकुल खान, श्री निकेश जामुनपाने पिता श्री रूपनलाल जामुनपाने, रूपाली पंचेश्वर पिता श्री राजेंद्र पंचेश्वर, कीर्तिपाल पिता श्री अमरसिंह पाल, श्री बलेन्द्र शर्मा पिता श्री रामबरण शर्मा, श्री कमल सौराष्ट्रीय पिता श्री देवनारायण सौराष्ट्रीय, श्री कृष्ण कुमार सिंह पिता श्री फूल शाह सिंह, भारती कोल पिता श्री अशोक कोल, श्री शुभम पटेल पिता श्री लक्ष्मण सिंह पटेल, टिंव्कल राठौर पिता श्री पवन कुमार, श्री दीपक रघुबंशी पिता श्री विरेंन्द्र सिंह, हिमांशु पुराणिक पिता श्री रजनीश, श्री शिवम गुप्ता पिता श्री घनश्याम दास गुप्ता, वर्षा गुप्ता पिता श्री किशोरी लाल गुप्ता, राखी गोड़ पिता श्री भगवत सिंह शामिल हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *