विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के प्रतिभावान छात्रों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

admin
2 Min Read

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के समग्र विकास के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय वाक्य को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय के छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण के प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं। इसके लिये "बडी फॉर स्टडी" पोर्टल पर जिलों के विभागीय सहायक संचालकों के माध्यम से आवेदन कराये गये। इसके सकारात्मक परिणाम मिले और प्रशिक्षण के लिये 97 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु समुदाय कल्याण विभाग ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु समुदाय कल्याण और विकास बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित SEED परियोजना लागू की है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर और अपर मुख्य सचिव श्री अजित केसरी के निर्देशन में 11 नवंबर 2024 को राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें समस्त जिलों के विभागीय सहायक संचालकों को निशुल्क प्रशिक्षण आवेदन प्रक्रिया के लिये प्रशिक्षित किया गया। उनके द्वारा विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग के लिये प्रेरित कर आवेदन कराये गये।

राष्ट्रीय बोर्ड विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय कल्याण एवं विकास बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित सीड परियोजना अंतर्गत इन समुदायों के सशक्तिकरण के लिये प्रथमतः चार घटक आवास, अजीविका, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य लक्षित है। योजना के शिक्षा घटक के अंतर्गत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के छात्र/छात्राओं को फ्री कोंचिग योजना "बडी फॉर स्टडी" के माध्यम से इस वर्ष प्रथम बार संचालित की जा रही है।

योजना में अशोकनगर – 04, बड़वानी-01, भोपाल-02, बुरहानपुर -01, देवास-01, गुना-08, ग्वालियर-06, इंदौर-31, जबलपुर -01, कटनी-01, खंडवा-01, खरगौन-15, पन्ना-02, सागर-06, सतना-12, उमरिया-02, बैतुल-01, छिंदवाड़ा -01, रायसेन-01 राष्ट्रीय स्तर पर फ्री कोचिंग प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश तीसरा प्रदेश है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *