पटना मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत, पांच घायल

admin
3 Min Read

पटना
बिहार की राजधानी पटना में अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास सोमवार की देर रात मेट्रो टनल निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जख्मी हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है और चार घायल हैं। सभी मजदूर ओडिशा के मूल निवासी के बताए जा रहे हैं।

घटना की जांच की जा रही
इधर, डीएमआरसी के एक अध‍िकारी ने घटना की पुष्‍ट‍ि करते हुए बताया कि मशीन में यांत्रिक खराबी के कारण हादसा हो गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक अन्‍य मजदूर ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक ऑपरेटर और एक हेल्पर है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो के टनल का निर्माण चल रहा था। मिट्टी निकालने के दौरान निर्माण में लगी मशीन का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार्य में लगे सात मजदूर दब गए। हादसे से कार्यस्थल पर हड़कंप मच गया। जख्मी मजदूरों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक घटनास्थल पर भीड़ जुटी रही।

दो मेट्रो कॉरिडोर पर चल रहा काम
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। अगले साल यानी 2025 तक मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। गंगापथ से अशोक पथ को जोड़ा जा रहा है। मौजूदा समय में पटना में दो मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक और दूसरा कॉरिडोर पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक बनेगा। पटना के नए बस स्टैंड, पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है।

सरकार पटना मेट्रो के विस्तार पर भी विचार कर रही है। इसके तहत पटना एयरपोर्ट और तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत शहर में कुल 24 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से 12 स्टेशन एलिवेटेड होंगे और 12 भूमिगत होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *