सिरोही
जिले के आबूरोड में करीब 20 दिन पहले हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रीको थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की गई एक एलईडी और एक टीवी बरामद की है। यह कार्रवाई आबूरोड शहर थाना प्रभारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस ने मामले में करण, राकेश, भरत कुमार और साईक मोहम्मद नामक चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य ने चोरी का सामान खरीदा था।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन हाल निवास रेलवे कॉलोनी, आबूरोड के राजीव सोनी ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 अप्रैल को जब वह कार्यालय से घर लौटा तो उसके घर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से टीवी, मोबाइल और पानी की मोटर गायब मिली। इस घटना से कुछ दिन पहले ही पड़ोस के मकान से भी एक टीवी चोरी हुई थी, जिससे यह साफ हो गया कि क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियां हो रही हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर करण और राकेश को पहले पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की और बाकी दो साथियों के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए भरत कुमार और साईक मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया, जो चोरी का सामान खरीदने और बेचने में शामिल थे। उनके पास से चोरी की गई एक एलईडी, एक टीवी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल जब्त की गई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन में रैकी कर सुनसान घरों की पहचान करते थे और फिर वहां से कीमती सामान चुरा लेते थे, जिसे बाद में सस्ते दामों में दुकानों पर बेच देते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।