सिंहस्थ-2028 से पहले मार्गों के चौड़ीकरण की कार्रवाई आज से शुरू होने की संभावना

admin
4 Min Read

उज्जैन
सिंहस्थ-2028  से पहले मार्गों के चौड़ीकरण की कार्रवाई आज से शुरू होने की संभावना है। चौड़ीकरण का श्रीगणेश वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक के भाग में भवनों के प्रभावित हिस्सों को हटाने से होगी। नगर निगम ने नोटिस जारी करने के साथ ही फाइलन सेंट्रल लाइनिंग और भवनों के प्रभावित हिस्सों में निशान लगाने जैसी आखिरी कार्रवाई पूरी कर ली है।
 
टुकड़ो-टुकड़ों में चौड़ीकरण
सिंहस्थ को लेकर वीडी क्लॉथ मार्केट (बियावानी), तेलीवाड़ा से ढाबा रोड होते हुए छोटी पुलिया तक और कोयला फाटक से कंठाल होते हुए छत्रीचौक तक मार्ग चौड़ीकरण किया जाना है। दोनों ही मार्गों पर टुकड़ो-टुकड़ों में चौड़ा किया जाएगा ताकि रहवासियों को अधिक परेशानी न हो। शनिवार को निगम टीम ने कोयला फाटक से छत्रीचौक मार्ग पर कोयला फाटक से कंठाल चौराहे तक फाइनल सेंट्रल लाइनिंग की। इसी तरह वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक मार्ग अंतर्गत बियावानी चौराहा से तेलीवाड़ा चौराहा तक लाइनिंग व भवनों के प्रभावित हिस्सों पर लाल निशान लगाए गए।

अब निगम टीम क्षेत्र में अनाउसमेंट कर भवनों के प्रभावित हिस्सों को हटाने का आह्वान करेगी। निगम द्वारा कार्रवाई कर चिह्नित हिस्सों को हटाया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए सोमवार को निगम का अमला मशीनों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। शुरुआत वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहा क्षेत्र में होगी। करीब ४५० मीटर भाग में निगम भवनों के उन भागों को हटाएगा, जो चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं।

रहवासियों में हलचल, जगह खाली करने लगे
निशान लगाने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्रवासियों में हलचल रही। हर कोई नप्ती की कार्रवाई बारीकी से देखने के साथ ही यह पूछता रहा कि कब से चौड़ीकरण शुरू होगा। कुछ लोगों ने नप्ती को लेकर आपत्ति भी थी, जिस पर दोबारा सीमांकन किया गया। इधर कुछ लोगों ने स्वेच्छा से भवन का प्रभावित हिस्सा खाली करना शुरू कर दिया है। जिन दोनों मार्गों का चौड़ीकरण किया जाना है, वह पुराने शहर के व्यस्ततम मार्ग होने के साथ मुख्य बाजार हैं। इन मार्गों का अधिकतर भाग व्यावसायिक है। ऐसे में चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था खासी प्रभावित होने की आशंका है। ट्रैफिक डायवर्ट करने की स्थिति बनेगी।

5 से 10 फीट तक टूटेंगे भवन
चौड़ीकरण अंतर्गत सेंट्रल लाइनिंग से सडक़ के दोनों ओर भवनों में निशान लगाए हैं। इस आधार पर किसी भवन का 5 फीट तो किसी का 10 फीट से अधिक हिस्सा चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। कार्रवाई में चिह्नित भवनों में से कई ५० से ७५ फीसदी तक प्रभावित हो रहे हैं।

एक मार्ग पर 546, दूसरे पर 354 भवन प्रभावित
वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा से ढाबा रोड होते हुए छोटी पुलिया
लंबाई- 1.60 किमी
चौड़ा होगा- 15 मीटर
भवन प्रभावित होंगे- 546
धार्मिक स्थल- 33
कुल लागत- 26.86 करोड

कोयला फाटक से कंठाल होते छत्रीचौक
लंबाई- 1.23 किमी
चौड़ा होगा- 15 मीटर
भवन प्रभावित होंगे- 354
धार्मिक स्थल- 14
लागत- 15 करोड़
चौड़ीकरण को लेकर संबंधित भवन स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। सेंट्रल लाइनिंग के साथ भवनों के प्रभावित हिस्सों पर निशान लगाने की कार्रवाई की है। पहले चरण में वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक चौड़ीकरण किया जाएगा। कुछ ने स्वच्छता से भवन का प्रभावित हिस्सा हटाना शुरू कर दिया है।– आशीष पाठक, निगमायुक्त

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *