ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनिया के सामने अलग-थलग पड़ चुका है, ‘पाक की यात्रा न करें’, एडवाइजरी जारी

admin
1 Min Read

नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनिया के सामने अलग-थलग पड़ चुका है। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है। पाकिस्तान ने देश के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारत की डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। फिलहाल भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ चुका है।

सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
इसी मद्देनजर सिंगापुर ने अपने नागरिकों को भारत के जम्मू और कश्मीर और पाकिस्तान में गैर-जरूरी यात्राओं को टालने की सलाह दी है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने बुधवार को पाकिस्तान और भारत में मौजूद अपने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है।

पाकिस्तान छोड़ दें नागरिक: अमेरिका
इससे पहले अमेरिका ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करवा सकते हैं।  एडवाइजरी में कहा गया है कि सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र में अमेरिकी नागरिक अगर सुरक्षित तरीके से निकल सकते हैं, तो उन्हें निकल जाना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *