महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार की गद्दी से भाजपा-जदयू को उखाड़ फेंकेंगे: विधायक जितेंद्र राय

admin
2 Min Read

गोपालगंज

राजद के एक-एक कार्यकर्ता इस बार महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार की गद्दी से भाजपा-जदयू को उखाड़ फेंकने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे। यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सोमवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिघवा दुबौली में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान कही।

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, लूटपाट, चोरी, छिनतई और बलात्कार जैसे अपराध चरम पर हैं। सरकारी दफ्तरों में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता। थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय हर जगह संस्थागत भ्रष्टाचार व्याप्त है। पीड़ितों की सुनवाई तक नहीं हो रही है। दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना सभी कामों में रिश्वतखोरी आम हो गई है।

बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि नीतीश सरकार से बिहार की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। अपराधियों की समानांतर सरकार पूरे राज्य में चल रही है और प्रशासन उसके सामने नतमस्तक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने और जनता को जागरूक करने का आह्वान किया।

राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इतने कम समय में उन्होंने जो ऐतिहासिक कार्य किए, उनकी सराहना देश-विदेश में हुई। उन्होंने बताया कि राजद की सरकार बनने पर ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत हर बहन को 2500 प्रतिमाह दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 की जाएगी और प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर ने संगठनात्मक पहलुओं पर, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने चुनावी अभियान के मुख्य बिंदुओं पर, महिला राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता भारती ने चुनावी प्रबंधन पर, और युवा राजद नेता अमरेन्द्र कुमार ने सोशल मीडिया व डिजिटल प्रचार-प्रसार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के बैकुंठपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जोहेब अली ने की, जबकि मंच संचालन नागेंद्र ठाकुर ने किया।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *