उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्दियों में 6 महीने बंद रहने के बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पहलगाम के राक्षसों’ का नाश करने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की ।
धामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए भी प्रार्थना की जिससे देश को उनके नेतृत्व का लंबे समय तक लाभ मिल सके।
मंदिर से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने भगवान से उन्हें (मोदी को) शक्ति देने की प्रार्थना की जिससे वह पहलगाम में निर्दोषों को मारने वाले राक्षसों का अंत कर सकें।’’
बाद में मंदिर के बाहर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण घटना से सभी देशवासी बहुत आक्रोशित हैं और उन राक्षसों का खात्मा चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी को बाबा ताकत देंगे और उनके नेतृत्व में हमारी सेना और सुरक्षा बल ‘पहलगाम के राक्षसों’ का नाश कर देंगे।’’
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं और केदारनाथ से संबंधित मामलों में उनकी गहरी रुचि के कारण ही इस हिमालयी मंदिर में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की पुनर्निर्माण परियोजनाएं शुरू की गईं।
उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं का अनुभव और अच्छा व सुविधाजनक हो जाएगा।
धामी ने इस संबंध में सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का खासतौर पर जिक्र किया और कहा कि इससे हिमालयी धाम की यात्रा और सुरक्षित तथा सुविधाजनक हो जाएगी ।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
अपनी पत्नी गीता के साथ केदारनाथ पहुंचे धामी ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उनसे राज्य सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानी।
धामी दंपति ने केदारनाथ मंदिर खुलने के अवसर पर आयोजित लंगर में भी हिस्सा लिया तथा श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।