रायबरेली में पिकनिक मनाने आते हैं राहुल : मंत्री दिनेश प्रताप

admin
1 Min Read

रायबरेली

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में मंगलवार को माहौल उस वक्त गरमा गया, जब उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा पर तीखा हमला बोला. दिनेश प्रताप ने अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “पहले ये तो जानिए कि आपके अधिकार में क्या आता है, फिर मांग रखिए!” किशोरी लाल भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने तर्कों के साथ जवाब दिया, जिससे बैठक में तनाव बढ़ गया.

इस पूरे टकराव के दौरान रायबरेली के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौन रहे. सूत्रों के अनुसार, राहुल शांतिपूर्वक स्थिति को समझने की कोशिश करते नजर आए. बैठक में जिले के विकास कार्यों, योजनाओं और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

दिनेश प्रताप सिंह ने बैठक के बाद भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल रायबरेली में पिकनिक मनाने आते हैं और 6 महीने में सिर्फ 5 घंटे यहां बिताते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *