ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर एक भीषण धमाका हुआ था, अब धमाके में मौतों की संख्या हुई 25, सैकड़ों हॉस्पिटल में भर्ती

admin
2 Min Read

ईरान
ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर शनिवार को एक भीषण धमाका हुआ. इसके बाद मौके पर आग लग गई. हादसे में अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, घायलों की तादाद करीब 700 है. धमाके के बाद प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया था कि विस्फोट काफी भयावह था. घायलों में से कई लोगों को होर्मोज़गान प्रांत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादस के बाद सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता हुआ देखा जा सकता है.

निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट पर लगाई रोक
ईरानी मीडिया के मुताबिक, धमाके के बाद ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने सभी कस्टम कार्यालयों को आदेश दिया है कि वे बंदरगाह के लिए निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट भेजने पर तत्काल रोक लगा दें. ये रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. हालांकि, जिन ट्रकों ने पहले ही सीमा शुल्क की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उन्हें बंदरगाह क्षेत्र से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस बीच ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के प्रमुख यकतापरस्त ने बताया कि बंदरगाह धमाके में घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. शनिवार को हुए इस भीषण धमाके ने न सिर्फ बंदरगाह की गतिविधियों को ठप कर दिया है, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और सप्लाई चेन पर भी बड़ा असर डाला है.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *