बिहार-पटना में पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की लाश मिली, आत्महत्या की आशंका

admin
2 Min Read

पटना।

पटना में फिर से एक छात्र की लाश मिली है। वह पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के K-128 इलाके में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करता था। कमरे में उसकी लाश मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि सोनू कुमार ने आत्महत्या की है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एक किए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत छात्र की पहचान पालीगंज के परयाचक निवासी सुदामा यादव के पुत्र सोनू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पता चला कि सोनू पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था। परीक्षा के दबाव में आने के कारण उसने आत्महत्या कर दी। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

एक दिन पहले डॉक्टर की लाश मिली थी
एक दिन पहले दीघा इलाके में एक डॉक्टर की लाश मिली थी। दीघा थाना की ओर से बताया गया था कि IGIMS के रेडियोलॉजिस्ट डिपार्मेंट में पीजी सेकेंड ईयर का छात्र आर्यन कुमार ने खुदकुशी कर ली है। वह किराया का घर लेकर पटना में रहता था। माता पिता सुपौल गए थे। वह घर में अकेला था। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। एफएसएल की टीम मौके पर जांच के बुलाया गया है। घरवालों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *