छत्तीसगढ़-गौरेला में दो महिलाओं की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

admin
2 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

गौरेला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पहला मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सधवानी गांव के नवापारा इलाके का है, जहां पर रहने वाली शांति बाई भैना (75) की सौतेली बेटी कुमोदनी बाई ने ही मामूली विवाद के बाद धक्का-मुक्की की। इसके बाद बुजुर्ग महिला शांति बाई जमीन पर गिर गईं, जिससे उसे गंभीर चोट आई और वहीं पर उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शांति बाई ने आरोपियों के भाई के खिलाफ कुछ दिन पहले बाइक जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसे शांति बाई और आरोपी बेटी  का आए दिन उसी बात को लेकर विवाद होता था। वहीं, दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोटखर्रा गांव का है, जहां पर  देवराज रोड कमरा पथरा जंगल किनारे रहने वाले रूप सिंह धुर्वे और उसकी पत्नी उर्मिला धुर्वे दोनों रहते थे। घर के बाकी लोग दूसरे घर में बस्ती में रहते थे। रूप सिंह और पत्नी उर्मिला का आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। आज भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रूप सिंह ने अपनी पत्नी उर्मिला बाई की डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे उर्मिला बाई की मौत हो गई। आसपास के लोग घर पहुचे और देखे की उर्मिला अचेत आवश्यता में घर मे पड़ी हुई है, जिसके बाद वो लोग मृतिका के परिजनों और 112 को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुची 112 पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी को धर दबोचा और वहीं पर खाट से बांधकर गौरेला पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दोनों ही हत्या के मामलों में आरोपी पुलिस हिरासत में है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपने की बात कही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *